रेलवे के फिरोजपुर मंडल ने पेपरलेस यात्रा के लिए प्रेरित करने हेतु एक विशेष जन-जागरूकता अभियान शुरू किया

फिरेाजपुर
रेलवे के फिरोजपुर मंडल ने यात्रियों को पेपरलेस यात्रा के लिए प्रेरित करने हेतु एक विशेष जन-जागरूकता अभियान शुरू किया है। इस पहल का उद्देश्य डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देकर कागज की खपत कम करना और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना है।

अभियान के दौरान मंडल के टिकट चेकिंग और ओबीएचएस स्टाफ को विशेष आर्म बैंड दिए गए हैं, जिन पर पेपरलेस यात्रा से जुड़े प्रेरक संदेश लिखे गए हैं। रेलवे अधिकारी यात्रियों को डिजिटल टिकटिंग के लाभों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, ताकि वे मोबाइल ऐप और क्यूआर कोड स्कैन जैसी सुविधाओं का अधिक उपयोग कर सकें।

मंडल रेल प्रबंधक संजय कुमार के मार्गदर्शन में यह अभियान विभिन्न स्टेशनों और ट्रेनों में चलाया जा रहा है। मंडल ने यात्रियों से अपील की है कि वे ‘यूटीएस ऑन मोबाइल’, ‘रेलवन’, ‘आईआरसीटीसी’ जैसे ऐप्स का उपयोग करें, जिससे यात्रा न केवल सुविधाजनक बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी बन सके।

 

#Firozpur Division

Source : Agency

13 + 15 =