मंत्री के सचिव का सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन वायरल, हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान

रायपुर

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल के निज सचिव और भाजपा नेता राजेंद्र की पत्नी के सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब बिलासपुर हाईकोर्ट ने मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है. मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायाधीश अमितेंद्र प्रसाद की खंडपीठ में सोमवार को सुनवाई की गई. इस दौरान घटना को लेकर नाराजगी जताई गई.

कोर्ट ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करना चाहिए. साथ ही राज्य शासन से कहा कि उन्हें ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी भी की गई है.

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, सोशल मीडिया पर भाजपा नेता राजेंद्र की पत्नी के जन्मदिन सेलिब्रेट करने का वीडियो वायरल हुआ. इसमें वह सड़क के बीच कार खड़ी कर के फटाके फोड़ते हुए दिखाई दिए. वीडियो में केक लेकर वह पोज भी दे रहें हैं. यह वीडियो गुरुवार रात का बताया जा रहा है.

कांग्रेस ने बोला हमला

इस वीडियो को कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विशेष निज सहायक राजेंद्र दास, जो खुद भाजपा नेता भी हैं, सड़क पर खुलेआम पत्नी का जन्मदिन मना रहे हैं. पटाखों और आतिशबाजी के बीच सड़क को निजी जागीर बना दिया गया. क्या हाईकोर्ट का नियम सिर्फ आम जनता के लिए है? भाजपा नेताओं और उनके सहायकों पर नियम लागू नहीं होता क्या?.

 

#minister secretary#street birthday celebration#High Court

Source : Agency

13 + 6 =